Railway Bharti 2025 Apply: रेलवे में 10वीं पास के लिए 4200 से ज्यादा भर्ती, आवेदन चालू, देखें कहां-कैसे करें अप्लाई
रेलवे बोर्ड ने तकनीशियन भर्ती के लिए सभी जोन को अधिसूचना जारी करने की मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से 51 श्रेणियों में 6374 तकनीशियनों की भर्ती होगी। रेलवे बोर्ड ने वर्ष 2025 में प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग- अलग अधिसूचना की जगह श्रेणीवार रिक्तियों को एक साथ जोड़ने का फैसला किया है। ऑनलाइन प्रक्रिया से भर्ती होगी।
प्रेम नारायण द्विवेदी, जागरण संवाददाता, गोरखपुर। भारतीय रेलवे में 51 श्रेणियों में 6,374 तकनीशियनों की भर्ती होगी। रेलवे बोर्ड ने तकनीशियन की भर्ती के लिए सभी जोन के महाप्रबंधकों को अधिसूचना जारी करने की मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने वर्ष 2025 में प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग- अलग अधिसूचना की जगह, श्रेणीवार रिक्तियों को एक साथ जोड़ने का निर्णय लिया है।
क्षेत्रीय रेलवे को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी श्रेणी में अंतिम मांगपत्र रेलवे बोर्ड के अनुमोदित रिक्तियों से अधिक न हो। रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एमपीपी) शत्रुघ्न बेहरा ने क्षेत्रीय इकाइयों को पत्र लिखकर भर्ती प्रक्रिया को लचीला बनाने के साथ समय की रिक्तियों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
रेलवे बोर्ड ने आनलाइन इंडेंटिंग (मांगपत्र), भर्ती प्रबंधनप्रणाली (ओआइआरएमएस) और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) के इंडेंट प्रबंधन माड्यूल में क्षेत्रीय रेलवे द्वारा तकनीशियनों की रिक्तियों का मूल्यांकन करने के बाद भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने की अनुमति प्रदान की है।सभी क्षेत्रीय रेलवे को भर्ती प्रबंधन प्रणाली माध्यम से रेलवे भर्ती बोर्ड बेंगलुरु से परामर्श कर एक सप्ताह के अंदर 51 श्रेणियों में अंतिम संशोधित मांग पत्र प्रस्तुत करना होगा। नोडल रेलवे भर्ती बोर्ड मांग पत्रों को समायोजित कर सम्मिलित श्रेणियों में केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना जारी करेगा।
अधिसूचना में सभी विभागों के बारे में उल्लेख किया जाएगा, जहां समान पदों को सम्मिलित किया गया है। ताकि, अभ्यर्थियों को पता चल सके कि उन्हें किस विभाग में नियुक्त किया जा सकता है। विभाग तथा श्रेणी का अंतिम आवंटन संबंधित रेलवे की आवश्यकता के आधार पर किया जाएगा।
भारतीय रेलवे में नान टेक्निकल पापुलर केटेगरी के 10884 पद पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू है। नान सेफ्टी केटेगरी में अंडर ग्रेजुएट लेवल के 3404 पद पर तथा ग्रेजुएट लेवल के 7480 पदों पर भर्ती होगी।इसमें पूर्वोत्तर रेलवे में गार्ड, स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर और टाइपिस्ट के 246 पद शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे के 16 जोन में 18799 सहायक लोको पायलट (एएलपी) और 30365 तकनीशियन के पद पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
Comments
Post a Comment